दहेज हत्या का मामला दर्ज
मृतका के पिता ने करमाटांड़ थाना में दिया आवेदन ससुरालवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप ग्रामीणों ने कहा : प्रसव के दौरान हुई थी मौत विद्यासागर : मधुपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुकदेव रवानी के आवेदन पर करमाटांड़ थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सुकदेव ने आवेदन में उल्लेख […]
मृतका के पिता ने करमाटांड़ थाना में दिया आवेदन
ससुरालवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
ग्रामीणों ने कहा : प्रसव के दौरान हुई थी मौत
विद्यासागर : मधुपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुकदेव रवानी के आवेदन पर करमाटांड़ थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सुकदेव ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी पुत्री सुनीता देवी (21) की शादी एक वर्ष पूर्व करमाटांड़ के निमाडीह निवासी पिंकू रवानी के साथ हुई थी. शादी के बाद सुसराल वाले बाइक तथा एलइडी टीबी की मांग कर रहे थे. मांग नहीं पूरा करने पर ससुराल वाले उसे अक्सर प्रताड़ित किया करते थे. इस करा उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि सुनीता गर्भवती थी. उसे प्रसव के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. प्रसव के दौरान ही उसकी मौत हो गयी थी.