जमीन पर दखल नहीं दिला पाया प्रशासन
विरोध को देखते हुए बैरंग लौटे सीओ न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वालों होगा एफआइआर नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया गांव में न्यायालय के आदेश पर सुबल महतो को उनके हक की जमीन पर दखल दिलाने के लिए पहुंचे अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह को दूसरे पक्ष के विरोध का सामना करना पड़ा. […]
विरोध को देखते हुए बैरंग लौटे सीओ
न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वालों होगा एफआइआर
नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया गांव में न्यायालय के आदेश पर सुबल महतो को उनके हक की जमीन पर दखल दिलाने के लिए पहुंचे अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह को दूसरे पक्ष के विरोध का सामना करना पड़ा. इस कारण वे सुबल महतो को जमीन पर दखल नहीं दिला पाये.
बता दें जमीन पर दखल दिलाने के लिये सीओ राकेश भूषण को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. वे कार्रवाई करने गांव पहुंचे. इसी दौरान दूसरे के पबिया वासी चंद्रमोहन महतो एवं उनके परिजन गाली ग्लौज करने लगे. साथ ही लाठी डंडे लेकर जमीन पर पहुंचे और दखल नहीं करने देने का विरोध किया. प्रशासन द्वारा गाड़े गये लाल रंग के झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया. जिला न्यायालय के आदेश को खुलेआम चुनौती देने का काम किया.
इस कारण प्रशासन को बिना दखल कब्जा दिलाये लौटना पड़ा. इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले को खुलेआम चुनौती देने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए मामला दर्ज कराया जायेगा. यह जानकारी न्यायालय को दी जायेगी. मौके पर जिला न्यायालय के नाजिर संजय कुमार शुक्ला, नयाब नाजीर पंकज कुमार, अमीन खूबलाल मंडल आदि उपस्थित थे.