बहुउद्देशीय होगी पीडीएस दुकान
नारायणपुर : प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानों को हाइटेक बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सीएससी जिला मैनेजर सलील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जन वितरण दुकानदारों को बहुउद्देशीय दुकान बनाने जा रही है. बहुत जल्द इच्छुक दुकानदारों को सीएससी एवं बीसी […]
नारायणपुर : प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानों को हाइटेक बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सीएससी जिला मैनेजर सलील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जन वितरण दुकानदारों को बहुउद्देशीय दुकान बनाने जा रही है. बहुत जल्द इच्छुक दुकानदारों को सीएससी एवं बीसी मिलेगा. सरकार चाहती है कि कैशलेस व्यवस्था ग्राम स्तर पर लागू हो. गांव में निवास करने वाले लोग भी कम-से-कम नगद का प्रयोग करें. उन्होंने कहा यह तभी संभव होगा जब सभी सरकारी योजना एवं केंद्र में यह व्यवस्था लागू होगी.
अब पीडीएस दुकान में नकदी लेन-देन की व्यवस्था पर विराम लगाना है. आने वाले दिन में स्वीप मशीन या आधार लिंक एकाउंट के माध्यम से भुगतान लेना है. उन्होंने बताया देश डिजिटल बनने की दिशा में अग्रसर है. इसलिए हर व्यक्ति को जागरूक होकर इसमें सम्मिलित होना चाहिए. अपने गांव को डिजिटल बनाना चाहिए. कहा कि जन वितरण दुकानदार यदि सीएससी एवं बीसी लेकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें एक दूसरा रोजगार का अवसर मिलेगा. कहा कि सीएससी लेने को इच्छुक पीडीएस संचालक पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, दुकान का कंप्यूटर सहित फोटो, बोर्ड का फोटो जिला कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर जमा करायें. इस मौके पर अभिषेक पुष्कर, ब्लॉक मैनेजर अमित मुर्मू, अशोक ओझा, हनीफ अंसारी, काशिम अंसारी, लखीराम सोरेन, मुकुंद पंडित सहित अताउल अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, लीलावती देवी, फिरोज अंसारी, झगरू महतो आदि उपस्थित थे.