सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया गांव में कोर्ट के आदेश पर सुबल महतो का जमीन दखल दिहानी कराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को विरोध का सामना करना पड़ा था. इस मामले में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीओ राकेश भूषण ने थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 12:15 PM
नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया गांव में कोर्ट के आदेश पर सुबल महतो का जमीन दखल दिहानी कराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को विरोध का सामना करना पड़ा था. इस मामले में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीओ राकेश भूषण ने थाने में आवेदन दिया है.
आवेदन में चंद्र मोहन महतो, जलधर महतो, बीरबल महतो, ऋषिवर महतो, गीता देवी, चरकी देवी को आरोपित बनाया गया है. उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि पबिया गांव में सुबल महतो की जमीन मामले में कोर्ट एवं अंचल से अधिकारी दखल दिहानी के लिए पहुंचे. अपनी आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ की, इसी दौरान इनलोगों ने रड, डंडा आदि लेकर हमला करने का प्रयास किया और कार्य में बाधा पहुंचाया. इन सबों के कारण कोर्ट एवं वरिय अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं हो सका.