ईद को लेकर बाजार की बढ़ी रौनक
जामताड़ा : ईद पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग अपने-अपने हिसाब से कपड़े, सेवई, जूते-चप्पल खरीद रहे हैं. बाजार में कपड़े भी कई प्रकार के आये हैं. इसमें लड़कों के लिए बाहुबली टू नाम का ड्रेस मिल रहा है. जिसकी कीमत लगभग दो हजार रुपये के आसपास है. […]
जामताड़ा : ईद पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग अपने-अपने हिसाब से कपड़े, सेवई, जूते-चप्पल खरीद रहे हैं. बाजार में कपड़े भी कई प्रकार के आये हैं. इसमें लड़कों के लिए बाहुबली टू नाम का ड्रेस मिल रहा है. जिसकी कीमत लगभग दो हजार रुपये के आसपास है. वहीं ब्रांडेड कंपनी के जिंस-पेट एवं शर्ट भी मिल रहा है. जिंस की कीमत लगभग दो हजार रुपये है. अन्य ब्रांडेड कंपनी के भी ड्रेस बाजार में उपलब्ध है.
इसके अलावा लड़कियों के लिए भी कई प्रकार के ड्रेस मिल रहे हैं. अनारकली, टेप्टा ड्रेस भी खूब पसंद की जा रही है. बाजार में रंग-बिरंगे सेवई एवं लच्छों से दुकानें भी सजी गयी है. सेवई 80 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक रही है. ईद को लेकर सुबह से देर शाम तक बाजारों में भीड़ लगी रहती है.