आरपीएफ ने बरामद छात्रा को परिजनों को सौंपा

बोकारो के गोमियो की रहने वाली है छात्रा यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ ने लड़की को किया बरामद मिहिजाम : ट्यूशन के बहाने से घर से निकली नाबालिग छात्रा को अकेली ट्रेन में सफर करते देख आरपीएफ ने पकड़कर रविवार को परिजनों को सौंप दिया. बोकारो जिले के गोमिया के ससबेड़ा गांव की रहने छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:59 AM

बोकारो के गोमियो की रहने वाली है छात्रा

यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ ने लड़की को किया बरामद
मिहिजाम : ट्यूशन के बहाने से घर से निकली नाबालिग छात्रा को अकेली ट्रेन में सफर करते देख आरपीएफ ने पकड़कर रविवार को परिजनों को सौंप दिया. बोकारो जिले के गोमिया के ससबेड़ा गांव की रहने छात्रा को शनिवार को रांची वैद्यनाथधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी. यात्रियों ने इसकी सूचना आपीएफ को दी. इसके बाद चित्तरंजन आरपीएफ ने बरामद किया था. स्कॉर्ट पार्टी ने बालिका को चित्तरंजन स्टेशन पर आरपीएफ को सौंपा दिया.
लड़की ने बताया कि उसे अपने नाना के घर बनारस जाना है. पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने घर का पता गलत बताया. पूछताछ में उसके पास मौजूद एक स्कूल की किताब में लिखे फोन नंबर की तहकीकात पर पुलिस को जानकारी हुई वह गोमिया की रहने वाली है. पुलिस ने उसके परिजनों को चित्तरंजन स्टेशन आने की सूचना दी. शनिवार को सुबह उसके पिता निरज जायसवाल अपनी पत्नी तथा पड़ोसियों के साथ पहुंचे. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गंगाराम ने बताया ने लड़की के पिता नीरज जायसवाल ने कहा है कि वह दोपहर को घर से ट्यूशन जाने के लिये निकली थी. वापस नहीं आने पर आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चला. रात्रि करीब 9 बजे आरपीएफ चित्तरंजन ने उसके बरामद होने की सूचना दी. बालिका की बरामदगी पर बाल कल्याण समिति की सदस्य बेबी सरकार भी पहुंची और जानकारी ली.
लड़कों को बाहुबली टू व लड़कियों को अनारकली ड्रेस पसंद

Next Article

Exit mobile version