दूसरे जिले में की जायेगी बिजली सप्लाई

गुड न्यूज. जामताड़ा पावर ग्रिड को कई पावर प्लांट से जोड़ा जायेगा वर्तमान समय में जामताड़ा ग्रिड को मैथन से मिलती है बिजली बाढ़, बरौनी व एनटीपीसी पावर प्लांट से जोड़ने का किया जा रहा कार्य जामताड़ा : जामताड़ा पावर ग्रिड आने वाले दिन में बिजली वितरण केंद्र का हब बनेगा़ जामताड़ा सें विभिन्न क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:59 AM

गुड न्यूज. जामताड़ा पावर ग्रिड को कई पावर प्लांट से जोड़ा जायेगा

वर्तमान समय में जामताड़ा ग्रिड को मैथन से मिलती है बिजली
बाढ़, बरौनी व एनटीपीसी पावर प्लांट से जोड़ने का किया जा रहा कार्य
जामताड़ा : जामताड़ा पावर ग्रिड आने वाले दिन में बिजली वितरण केंद्र का हब बनेगा़ जामताड़ा सें विभिन्न क्षेत्रों को बिजली देने का कार्य किया जायेगा़ इसके लिए झारखंड ऊर्जा संचारन निगम लिमिटेड द्वारा आवश्यक पहल की जा रही है. जल्द ही जामताड़ा पावर ग्रिड से पर्याप्त बिजली मिलने की सुविधा शुरू हो जायेगी़ जिससे जामताड़ा के अलावा देवघर जिला में जरूरत के अनुसार बिजली दी जायेगी. वर्तमान में जामताड़ा मुख्य ग्रिड को मैथन पावर प्लांट से बिजली मिलती है.
आने वाले दिनों में जामताड़ा ग्रिड को एनटीपीसी के रूपनारायणपुर, बाढ़, बरौनी से जोड़ने की तैयारी है. विभाग अनुसार एनटीपीसी से जोड़ने के लिए टावर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है़ सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले दो वर्षों में कार्य पूरा हो जायेगा. इसके बाद जरूरत के अनुसार विभिन्न पावर प्लांट को बिजली मिलेगी़
श्रावणी मेला में देवघर को दी जाती है बिजली
वर्तमान समय से जामताड़ा ग्रिड से प्रति वर्ष श्रावणी मेला में एक माह तक देवघर को बिजली दी जाती है. इस कारण जामताड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाती है. यहां तक कि जामताड़ा ग्रिड से देवघर जिले के मधुपुर, चितरा माइंस को बिजली देने का कार्य किया जा रहा है़ जल्द ही कार्य को पुरा होने की संभावना है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जामताड़ा ग्रिड में आने वाले दिन में कई पावर प्लांट से जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. पूरा होते ही अन्य जिले को बिजली देने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
– आरएस महतो, इइ, जामताड़ा ग्रिड

Next Article

Exit mobile version