बमुनडीहा मुख्य मार्ग पर हुई घटना
Advertisement
नाला : वाहन दुर्घटनाग्रस्त तीन महिलाएं घायल
बमुनडीहा मुख्य मार्ग पर हुई घटना अनियंत्रित हो कर पलटी बोलेरो नाला : नाला के बमुनडीहा गांव मुख्यमार्ग पर बगदाहा हुंडलांग से सुगनीबासा लौटने के क्रम में वाहन संख्या जेएच 15 के 2264 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में वाहन में सवार कई लोग जख्मी हो गये. घायलों को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती […]
अनियंत्रित हो कर पलटी बोलेरो
नाला : नाला के बमुनडीहा गांव मुख्यमार्ग पर बगदाहा हुंडलांग से सुगनीबासा लौटने के क्रम में वाहन संख्या जेएच 15 के 2264 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में वाहन में सवार कई लोग जख्मी हो गये. घायलों को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. यह घटना रविवार देर रात की है. घायल बगदाहा के पास हुंडलांग गांव अपने परिजन के घर गये थे.
देर रात को वाहन से सुगनीबासा लौट रहे थे. इसी दौरान बमुनडीहा गांव के पास मोड़ होने के कारण वाहन असंतुलित होकर पलट गया. इस घटना में वाहन में सवार लोग नीचे दब गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें निकाला गया और नाला सीएचसी में भरती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने घायलों का इलाज किया. घायलों में मीना हांसदा (50), बहादी हांसदा (45), तुलसी हांसदा (50)है. गंभीर रूप से दो घायलों को रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement