केबुल बिछाने के दौरान वन विभाग व संवेदक के कर्मी आपस में भिड़े
विवाद. नारायणपुर थाना क्षेत्र की घटना बीएसएनएल की ओर िबछाया जा रहा है केबुल वन विभाग के कर्मियों ने किया विरोध नारायणपुर : नाराणपुर में बीएसएनएल का केबुल बिछाने के दौरान बीएसएनएल संवेदक के कर्मी व वन विभाग के कर्मी में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में कुल छह लोग घायल हो गये. यह […]
विवाद. नारायणपुर थाना क्षेत्र की घटना
बीएसएनएल की ओर िबछाया जा रहा है केबुल
वन विभाग के कर्मियों ने किया विरोध
नारायणपुर : नाराणपुर में बीएसएनएल का केबुल बिछाने के दौरान बीएसएनएल संवेदक के कर्मी व वन विभाग के कर्मी में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में कुल छह लोग घायल हो गये. यह घटना रविवार देर रात की है.
गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे पर केबुल बिछाने का बीएसएनएल के संवेदक के कर्मी कर रहे थे. इस दौरान वन विभाग के कर्मी बोरवा गांव निवासी हारुण मियां, पूर्णनगर गांव निवासी अनवर अंसारी तथा जामताड़ा निवासी गुड्डु कुमार ने केबुल बिछाने वाले कर्मियों को काम करने से रोका. इसके बाद संवेदक के कर्मी बबन राय, आशहष मेहता तथा अन्य कर्मी में विवाद हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गयी. दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से मारपीट की. इस घटना में हारुण मियां, गुड्डू कुमार, बबन राय, नकुल राय, आशीष मेहता तथा एक अन्य जख्मी हो गये.
सूचना पर नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, एएसआइ जगदीश सिंह, प्रभु भूषण, जगत प्रसाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल में भरती कराया. इस दौरान घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी थी. सभी लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेजा.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.