घायल लोलिया की इलाज के दौरान मौत
कोलकाता में चल रहा था इलाज अांबा गांव में अज्ञात लागों ने किया था घायल कुंडहित : आंबा गांव में गुरुवार को अज्ञात लोगों के हमले से घायल रात्रि प्रहरी लोलिया खान की मौत शुक्रवार इलाज के दौरान कोलकाता में हो गयी. बता दें कि कुंडहित थाना क्षेत्र के आंबा गांव में डॉ बलराम घोड़ई […]
कोलकाता में चल रहा था इलाज
अांबा गांव में अज्ञात लागों ने किया था घायल
कुंडहित : आंबा गांव में गुरुवार को अज्ञात लोगों के हमले से घायल रात्रि प्रहरी लोलिया खान की मौत शुक्रवार इलाज के दौरान कोलकाता में हो गयी. बता दें कि कुंडहित थाना क्षेत्र के आंबा गांव में डॉ बलराम घोड़ई के घर में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत विक्रमपुर निवासी लोलिया खान को अज्ञात लोगों ने मार कर घायल कर दिया गया था. उसका इलाज कोलकाता में चल रहा था. लोलिया की मौत पर गांव में सन्नाटा छा गया है. सभी ग्रामीण शोकाकुल है. लोलिया खान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में अभी तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है. ग्रामीणों ने आरोपितों जल्द पकड़ने की मांग की है.