दो सौ अज्ञात यात्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

लगभग 25 हजार से अधिक का नुकसान 50 वर्ष पुरानी विद्यासागर की तैल्यचित्र को भी किया क्षतिग्रस्त ट्रेन के विलंब हाेने से यात्री हो गये थे आक्रोशित जामताड़ा : विद्यासागर स्टेशन पर रविवार को हुई तोड़फोड़ मामले में हावड़ा-मुजफ्फपुर स्पेशल ट्रेन के 200 अज्ञात यात्रियों के खिलाफ विद्यासागर आरपीएफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:06 AM
लगभग 25 हजार से अधिक का नुकसान
50 वर्ष पुरानी विद्यासागर की तैल्यचित्र को भी किया क्षतिग्रस्त
ट्रेन के विलंब हाेने से यात्री हो गये थे आक्रोशित
जामताड़ा : विद्यासागर स्टेशन पर रविवार को हुई तोड़फोड़ मामले में हावड़ा-मुजफ्फपुर स्पेशल ट्रेन के 200 अज्ञात यात्रियों के खिलाफ विद्यासागर आरपीएफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में कांड संख्या 20/17 दर्ज किया गया है. स्टेशन मास्टर कृष्ण मुरारी सिंह एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से तोड़फोड़ से हुई क्षति का आकलन किया. बताया कि करीब 25 हजार रुपये से अधित की क्षति हुई है.
इसके अलावा लगभग 50 वर्ष पुरानी पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की को तैल्य चित्र क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसको लेकर विद्यासागरवासियों में आक्रोश है. क्षेत्र के दर्जनों संगठन, क्लब, समिति के सदस्यों ने इस घटना की निंदा की गयी है. साथ ही आरोपित को चिह्नित कर जल्द से कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version