बचाव के साधन की जुगाड़ में ग्रामीण

मिहिजाम. हाथियों का झुंड एक बार फिर थाना क्षेत्र के लाधना पंचायत के पहाड़ी जगंलों में प्रवेश कर गया है. हाथियों के झुंड में 19 वयस्क और तीन बच्चे है. यहां अभी तक हाथियों के झुंड ने किसी भी प्रकार का जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है. इसके बावजूद ग्रामीण डरे सहमे हैं. हाथी आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:06 AM
मिहिजाम. हाथियों का झुंड एक बार फिर थाना क्षेत्र के लाधना पंचायत के पहाड़ी जगंलों में प्रवेश कर गया है. हाथियों के झुंड में 19 वयस्क और तीन बच्चे है. यहां अभी तक हाथियों के झुंड ने किसी भी प्रकार का जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है. इसके बावजूद ग्रामीण डरे सहमे हैं. हाथी आने की सूचना पर लाधना समेत आसपास के गांवों में लोगों को बचाव के लिए संसाधन की जुगाड़ में लग गये है. टायर एवं सूखी लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है. लोगों ने आग लगाकर गांव की पहरेदारी करने योजना बना रखी है.
इधर, डीएफओ आरके साह ने बताया कि लाधना क्षेत्र के हाथियों का झुंड पहुंचने की सूचना मिली है. बताया कि विभाग हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रख जा रही है. गांव वालों से अपील की गयी है कि किसी भी परिस्थिति में हाथियों के नजदीक नहीं जायें.

Next Article

Exit mobile version