10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास व शौचालय की डीडीसी ने की जांच

फतेहपुर : जामताड़ा डीडीसी भोर सिंह यादव ने बुधवार की शाम फतेहपुर प्रखंड के शिमलाडंगाल पंचायत में चल रहे पीएम आवास व शौचालय निर्माण की जांच की. इस क्रम में संबंधित कर्मी को कई निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी श्री यादव शिमलाडंगाल गांव पहुंचे. जहां निर्माणाधीन कई पीएम आवास की जांच की और लाभुकों से […]

फतेहपुर : जामताड़ा डीडीसी भोर सिंह यादव ने बुधवार की शाम फतेहपुर प्रखंड के शिमलाडंगाल पंचायत में चल रहे पीएम आवास व शौचालय निर्माण की जांच की. इस क्रम में संबंधित कर्मी को कई निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी श्री यादव शिमलाडंगाल गांव पहुंचे. जहां निर्माणाधीन कई पीएम आवास की जांच की और लाभुकों से जानकारी प्राप्त की.

इसके बाद भुरूंडीहा गांव पहुंचे. यहां भी पीएम आवास तथा शौचालय की जांच की. शौचालय की स्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद खैरबनी गांव पहुंचे वहां भी शौचालय निर्माण की जांच की. यहां शौचालय की स्थित ठीक नहीं पायी गयी. इस पर पंचायत के मुखिया को जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ पंकज कुमार रवि, पंचायती राज पदाधिकारी अशोक चौधरी, जेइ उत्तम शर्मा आदि उपस्थित थे.

डीडीसी के निरीक्षण से हड़कंप

जामताड़ा डीडीसी भोर सिंह यादव जामताड़ा आने के बाद पहली बार विकास योजनाओं की जांच करने फतेहपुर पहुंचे थे. इसकी खबर सुनते ही प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायतकर्मियों में हड़कंप मच गया. ये लोग एक्शन में आ गये. डीडीसी ने शिमलाडंगाल पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भी जांच की. कार्य देखकर नाराजगी जतायी. वहां उपस्थित कर्मी से जेइ आते हैं कि नहीं इसके बारे पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें