निर्दोष लोगों पर दर्ज प्राथिमकी वापसी के लिए करेंगे पहल

भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण ने की आमलोगों के साथ बैठक, कहा फतेहपुरवासियों को जल्द मिलेगा बिजली समस्या से छुटकारा जीएसटी लागू करना क्रांतिकारी कदम फतेहपुर : फतेहपुर बाजार में आमलोगों के साथ भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने शनिवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि फतेहपुर में निर्दोष नागरिकों पर हुए मुकदमे की वापसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:38 AM

भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण ने की आमलोगों के साथ बैठक, कहा

फतेहपुरवासियों को जल्द मिलेगा बिजली समस्या से छुटकारा
जीएसटी लागू करना क्रांतिकारी कदम
फतेहपुर : फतेहपुर बाजार में आमलोगों के साथ भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने शनिवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि फतेहपुर में निर्दोष नागरिकों पर हुए मुकदमे की वापसी के लिए पहल की जायेगी. बिजली संकट के समाधान के साथ फतेहपुर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. पावर सब स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है. इसका निर्माण शीघ्र होगा. इसका प्राक्कलन दुमका को भेज दिया गया है. फतेहपुर में बिजली संकट का मुख्य कारण 33 हजार ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी थी.
इसके लिए छह सौ इंसुलेटर बदल दिया गया है. धीरे-धीरे यह समस्या दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि फतेहपुर में बिजली के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों पर हुआ मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे समाप्त करने के लिए प्रयास करेंगे. कहा कि अंगुठियां मोड़ से बाबूपुर तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमतता की शिकायत मिल रही है. इसकी जांच के लिए लिखा जायेगा. कहा कि जीएसटी का लागू होना क्रांतिकारी कदम है. अब पूरे देश में एक ही टैक्स लागू होगा. इससे जनता को लाभ होगा. कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में राज्यपाल ने पुनर्विचार के लिए विधेयक राज्य सरकार को भेजा है. कुछ बदलाव के बाद विधेयक का नया प्रारूप तैयार कर राज्यपाल को भेजा जायेगा. इस अवसर पर पिछड़ा मोरचा जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, तरुण मंडल, कुणाल मंडल, प्रदीप मंडल, जुगल गोस्वामी, मनोज मंडल, राजेश गोस्वामी, गया प्रसाद महतो, अजय कपूर, अफजल अंसारी, अमित मोदी, अनिल मेहरिया, शान अली, बुधन कोल, प्रदीप पंडित, संजय रुज, कमलाकांत मंडल, विपद खां आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version