जामताड़ा : एक्शन में भोरसिंह, भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रही खराब ईटों को सील कर जांच के लिए BIT मेसरा भेजा

जामताड़ा : जामताड़ा के डीडीसी ने नारायणपुर प्रखंड में रविवार को कड़ी कार्रवाई की. छुट्टी होने के बावजूद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भवन के निर्माण में इस्तेमाल हो रही खराब ईंटों को सील कर दिया. भोरसिंह ने निर्देश दिया कि ईंटों को जिला मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 1:32 PM

जामताड़ा : जामताड़ा के डीडीसी ने नारायणपुर प्रखंड में रविवार को कड़ी कार्रवाई की. छुट्टी होने के बावजूद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भवन के निर्माण में इस्तेमाल हो रही खराब ईंटों को सील कर दिया. भोरसिंह ने निर्देश दिया कि ईंटों को जिला मुख्यालय मंगवाया जाये और वहां से इसे जांच के लिए BIT मेसरा भेज दिया गया है.

छापेमारी, कार्रवाई और अपने काम पर खुलकर बोले SDO भोर सिंह, देखें VIDEO

ज्ञात हो कि रांची सदर के एसडीअो के रूप में उन्होंने मिलावटखोरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ रखा था. उनकी कार्यशैली से व्यापारियों का एक तबका बेहद परेशान हो गया था. व्यापारियों ने अपने संगठन के माध्यम से सरकार पर उनके तबादले का दबाव बनाया और अंततः व्यापारियों के आगे झुकते हुए सरकार ने भोरसिंह यादव को प्रोन्नति देते हुए उनका तबादला कर दिया.

चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने तो यहां तक कह दिया था कि एसडीओ शोले के गब्बर सिंह की भूमिका में हैं. व्यापारी गलत करते हैं, तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन भय का माहौल न बनायें. प्रताड़ित करने पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

SDO भोर सिंह यादव के तबादले के बाद लोगों में आक्रोश, CM का पुतला जलाने का एलान, जानें प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा था कि एसडीओ के काम से चैंबर खुश है, पर उनकी कार्यप्रणाली से व्यापारियों को कष्ट हो रहा है. सुबह छह बजे और रात 11 बजे गोदाम तोड़ते हैं. कोल्ड स्टोरेज भाड़ा पर देने पर मालिक को परेशानी किया जाता है. उनके गुजरनेवाले रास्ते से व्यापारी दुकान बंद कर दे रहे हैं. जीएसटी को लेकर व्यापारी पहले से परेशान हैं. उन्हें और परेशान न किया जाये.

चैंबर ने SDO भोर सिंह यादव के काम पर नहीं, काम करने के तरीके पर सवाल उठाया : चैंबर अध्‍यक्ष

बहरहाल, भोरसिंह यादव की ताजा कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि वह तबादले के डर से अपनी कार्यशैली नहीं बदलनेवाले. जहां भी गड़बड़ी होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version