डायन कहने का विरोध करने पर सगे भाई काे किया अधमरा
अपराध. जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेवा कमारडीह की घटना दो छोटे भाइयों ने मिलकर की मारपीट बड़े भाई की पत्नी को कमरे में बंद कर दी जान से मारने की धमकी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेवा कमारडीह गांव में गुरुवार को पत्नी को डायन कहने का विरोध […]
अपराध. जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेवा कमारडीह की घटना
दो छोटे भाइयों ने मिलकर की मारपीट
बड़े भाई की पत्नी को कमरे में बंद कर दी जान से मारने की धमकी
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेवा कमारडीह गांव में गुरुवार को पत्नी को डायन कहने का विरोध करने पर दो सगे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की जमकर पिटाई कर दी. इससे उसकी स्थिति नाजुक है. उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है.
कमारडीह गांव निवासी सुरेश हेंब्रम के पत्नी ललीता हांसदा को सुरेश के छोटे भाई जगदीश हेंब्रम एवं अमित हेंब्रम लगातार डायन कहकर प्रताड़ित करता था. बुधवार रात इसी को लेकर सुरेश का जगदीश व अमित के साथ विवाद हो गया. इसके बाद जगदीश एवं अमित ने मिलकर सुरेश को घर के आंगन में बांध दिया तथा लाठी डंटा से जमकर पिटाई की.
यहां तक की सुरेश की पत्नी को भी दोनों ने घर के एक रूम में बंद कर दिया. साथ ही उसे पुलिस को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी. गुरुवार शाम ग्रामीण द्वारा इस घटना की जानकारी जामताड़ा पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची, तो देखा कि सुरेश बेहोश पड़ा हुआ है. उसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया. सुरेश की नाजुक हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया.