योजना शिलापट लगाया जेवीएम ने किया विरोध

जामताड़ा : 27 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद शिबू सोरेन व विधायक विष्णु प्रसाद भैया द्वारा जामताड़ा करमाटांड़, लहरजोरी पथ के चौड़ीकरण का शिलान्यास ऑन लाइन किया गया था. इसके बाद शिलापट गुरुवार की शाम सुभाष चौक पर लगाया जा रहा था. जिसका जेवीएम के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध किया. केंद्रीय महासचिव पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 4:47 AM

जामताड़ा : 27 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद शिबू सोरेन व विधायक विष्णु प्रसाद भैया द्वारा जामताड़ा करमाटांड़, लहरजोरी पथ के चौड़ीकरण का शिलान्यास ऑन लाइन किया गया था. इसके बाद शिलापट गुरुवार की शाम सुभाष चौक पर लगाया जा रहा था.

जिसका जेवीएम के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध किया. केंद्रीय महासचिव पप्पू भैया ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान शिलापट लगाना इसका उल्लंघन है. इस संबंध में कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूरन धरना पर बैठेंगे. वहीं जेवीएम के केंद्रीय समिति सदस्य सत्यजीत मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन इस शिलापट को लगवाकर झामुमो का वोट बैंक बढ़ा रही है. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को करेंगे.

बाबूलाल चार अप्रैल को करेंगे नामांकन

झाविमो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अभय मरांडी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि लोकसभा सह प्रभारी माधव चंद्र महतो उपस्थित थे. श्री महतो ने बताया कि चार अप्रैल को बाबूलाल मरांडी नामांकन करेंगे. पांच अप्रैल को जोनल कार्यालय का उदघाटन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version