Advertisement
छात्रवृत्ति वितरण में पकड़ी गड़बड़ी, दर्ज कराया मामला
नारायणपुर : ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी भोर सिंह यादव ने शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदाडीह लखनपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने में बच्चों की छात्रवृत्ति वितरण की पंजी की जांच की. इसमें 56 हजार की गड़बड़ी मिली. जांच के बाद डीडीसी ने बीइइओ सुभाष प्रसाद को थाना में मामला […]
नारायणपुर : ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी भोर सिंह यादव ने शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदाडीह लखनपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने में बच्चों की छात्रवृत्ति वितरण की पंजी की जांच की. इसमें 56 हजार की गड़बड़ी मिली. जांच के बाद डीडीसी ने बीइइओ सुभाष प्रसाद को थाना में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यालय के सचिव उसमान गनी, अध्यक्ष वहाब अंसारी तथा उपाध्यक्ष बसारत अंसारी को पकड़कर थाना के हवाले कर दिया.
छात्रों के हस्ताक्षर का किया मिलान : चंदाडीह लखनपुर गांव के ग्रामीणों ने छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर डीडीसी से की थी.
डीडीसी ने छात्रवृत्ति की पंजी की जांच की तो कई प्रकार की विसंगतियां मिली. एक ही व्यक्ति द्वारा कई बच्चों के नाम के स्थान पर हस्ताक्षर किया गया था. डीडीसी ने तीनों के फरजी हस्ताक्षर को पकड़ लिया. साथ ही छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर का भी मिलान किया. हस्ताक्षर नहीं मिलने पर छात्रवृत्ति की राशि का गबन का मामला पकड़ में आया. तीनों पर फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का गबन के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश बीइइओ को दिया. इस संबंध में बीइइओ ने नारायणपुर थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बीइइओ आवेदन दिया है. शीघ्र ही मामला दर्ज कर लिया जायेगा.
आवासन की जांच
प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के आवासन की जांच उप विकास आयुक्त भोर सिंह यादव ने किया. सरकारी नियमानुसार अपने कार्य क्षेत्र में आवासन कर कार्य संपादन करने का सख्त निर्देश बीडीओ मो जहीर आलम को दिया़ उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी.
मामला दर्ज होने से हड़कंप
चंदाडीह लखनपुर के विद्यालय सचिव, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर फरजी निकासी को लेकर मामला दर्ज करने से कर्मियों में हड़कंप देखा जा रहा है. इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. कुछ कर्मी अपनी फाइल एवं पंजी को भी ठीक करने में लगे है. लोग दूरभाष पर इसकी जानकारी दिनभर लेते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement