आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व नागपुर की पुलिस पहुंची थी करमाटांड़ थाना
Advertisement
साइबर क्राइम मामले के तीन आरोपित गिरफ्तार
आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व नागपुर की पुलिस पहुंची थी करमाटांड़ थाना आरोपित के नाम व पता का किया सत्यापन विद्यासागर : साइबर क्राइम मामले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी और तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी केडी झा के नेतृत्व में की गयी. […]
आरोपित के नाम व पता का किया सत्यापन
विद्यासागर : साइबर क्राइम मामले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी और तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी केडी झा के नेतृत्व में की गयी.
पुलिस ने शनिवार देर रात सीताकाटा गांव में छापेमारी की और इस दौरान एक ही घर से साइबर क्राइम के आरोपित बिट्टू कुमार दास, रमेश दास एवं लाला दास को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से कई फोन, एटीएम कार्ड, नगद रुपये आदि भी पुलिस ने जप्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
इधर, अलग-अलग साइबर क्राइम मामले में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व नागपुर की पुलिस ने करमाटांड़ थाना पहुंची थी. कर्नाटक के बागलकोट थाना के एसआइ जीके नायक एवं एमपी डैड पुलिस ने बीती रात सीताकाटा के कई घरों में छापेमारी की. पुलिस को देख आरोपित भग निकला और पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी. वहीं आंध्रप्रदेश के एसआइ रामाकृष्णन एवं एएसआइ, एमएमपी द्वारा साइबर क्राइम के मामले में नाम एवं पता सत्यापन करने के लिए पहुंची. नागपुर के पुलिस निरीक्षक प्रशांत आर्य सोनेगांव थाना कांड संख्या 119/17 के अभियुक्त का नाम पता सत्यापन करने करमाटांड़ पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement