अभी नहीं तो कभी नहीं के संकल्प के साथ काम करने का आह्वान
कार्यक्रम. स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिलास्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जामताड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की ओर से रविवार को दुलाडीह स्थित नगर भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य जिले को खुले में शौच मुक्त करने व शौचालय निर्माण कार्य को […]
कार्यक्रम. स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिलास्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन
जामताड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की ओर से रविवार को दुलाडीह स्थित नगर भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य जिले को खुले में शौच मुक्त करने व शौचालय निर्माण कार्य को गति देना है. इसका उदघाटन डीसी रमेश कुमार दुबे, डीडीसी भोर सिंह यादव, यूनिसेफ के हैड प्रेम चंद्र एवं स्वच्छता के सलाहकार अजय सिंह ने किया. कार्यक्रम में जिले की जलसहिया, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सचिव सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. पंचायत प्रतिनिधि तथा जलसहिया को स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी गयी.
12 हजार मिलती है प्रोत्साहन राशि
कहा कि गरीब लोगों को शौचालय बनाने के लिए सरकार की ओर से 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. सरकार का सपना जिले स्वच्छ और हर व्यक्ति को शौचालय का उपयोग कराना है. इस कार्य को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. जलसहिया अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को शौचालय में ही शौच करने के लिये जागरूक करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है. सिर्फ घर-घर में शौचालय बनाकर छोड़ देना नहीं है. घर के व्यक्ति को शौचालय में शौच करने के लिए जागरूक भी करना है. कहा, बाहर में शौच करने से बीमारी होती है. 50 प्रतिशत बीमारी का कारण दूषित पानी पीने है. यह दूषित पानी इंसान ही पैदा करता है . इस लिए हमें अब संकल्प लेना है कि अभी नहीं तो कभी नहीं . कहा कि 50 प्रतिशत महिलाएं खुले में शौच करने से बीमारी होती है. अन्य जिले के मुताबिक जामताड़ा जिला स्वच्छ भारत मिशन के अभियान में सबसे अच्छा है. अभी तक पूरे जिले में 50 हजार शौचालय का निर्माण कर लिया है. शेष 30 हजार शौचालय का निर्माण हर हाल में तीन से चार माह के अंदर कर लेना है. 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर जामताड़ा जिले को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. यूनिसेफ के हैड प्रेम चंद्र ने पंचायत प्रतिनिधि एवं जल सहिया को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताया. वहीं जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
यह भी थे उपस्थित
एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद, कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताई राय, बीडीओ अमित कुमार, प्रभाकर मिर्धा, जाहिर आलम, सीओ प्रीतिलता किस्कू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.