साइबर क्राइम के पकड़े गये तीनों अारोपितों को ले गयी महाराष्ट्र पुलिस

विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकांटा गांव से पकड़ाये तीनों साइबर क्राइम के अारोपित राकेश दास, लाला दास एवं बिट्टू दास को सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. इन लोगों के विरुद्ध नागपुर साइबर सेल में कांड संख्या 119/17 दर्ज है. महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस ने करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:57 AM

विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकांटा गांव से पकड़ाये तीनों साइबर क्राइम के अारोपित राकेश दास, लाला दास एवं बिट्टू दास को सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. इन लोगों के विरुद्ध नागपुर साइबर सेल में कांड संख्या 119/17 दर्ज है. महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस ने करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा के नेतृत्व सीताकाटा गांव में छापेमारी कर एक ही घर से तीनों को शनिवार रात को गिरफ्तार किया. वहीं एक और राकेश दास भाग गया था.

इस दौरान पुलिस ने आठ फोन, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक एवं एक लाख पांच हजार रुपये नगद बरामद किया था. पकड़ाये आरोपित राकेश दास, लाला दास एवं बिट्टू दास के खिलाफ महाराष्ट्र के नागपुर साइबर सेल कांड संख्या-119/17 दर्ज है. थाना प्रभारी केडी झा उन तीनों आरोपित को महाराष्ट्र पुलिस के जिम्मे कर दिया. महाराष्ट्र पुलिस के एसआइ प्रसार भारती एवं सहयोगी पुलिस ट्रांजिट परमिट के लिए सोमवार को जामताड़ा न्यायालय ले गये.

विधायक इरफान के राजनीतिक सलाहकार ने दिया पद से इस्तीफा

Next Article

Exit mobile version