80 शिक्षकों को दिया गया बुनियाद का प्रशिक्षण, 18 तक चलेगा कार्यक्रम

फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनगड़ी में आठ दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज किया गया. जो 18 जुलाई तक चलेगा. संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विपिन प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से लेकर 4:30 तक दिया जायेगा. कहा कि चार प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 5:56 AM

फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनगड़ी में आठ दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज किया गया. जो 18 जुलाई तक चलेगा. संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विपिन प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से लेकर 4:30 तक दिया जायेगा. कहा कि चार प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज परिचय रजिस्ट्रेशन, शपथ तथा शिशु सदन के बारे में चर्चा की गयी. इसके साथ प्रशिक्षण भागियों का राय लिया गया. उक्त प्रशिक्षण में 80 शिक्षकों ने भाग ले रहे हैं.