शिक्षक खेलकूद के माध्यम से पढ़ाने का सिखेंगे गुर
आठ दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण का शुभारंभ नारायणपुर : प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संकुल साधन केंद्र नारायणपुर में प्री स्कूली कॉन्सेप्ट को लेकर आठ दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद/बुनियाद प्लस प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बीइओ सुभाष प्रसाद ने की. संबंध में उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में प्री स्कूली कॉनसेप्ट को लेकर केजी […]
आठ दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण का शुभारंभ
नारायणपुर : प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संकुल साधन केंद्र नारायणपुर में प्री स्कूली कॉन्सेप्ट को लेकर आठ दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद/बुनियाद प्लस प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बीइओ सुभाष प्रसाद ने की. संबंध में उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में प्री स्कूली कॉनसेप्ट को लेकर केजी कक्षा प्रांरभ किया जायेगा.
इसका प्रशिक्षण आठ दिनों तक चलेगा. इसमें बच्चों को खेलकूद के माध्यम से शिक्षा देना है. इसके लिये सरकार हर स्कूल में बीस हजार रुपये खिलौने दिये जायेंगे. पहले दिन का प्रशिक्षण में गुणवत्ता पर ध्यान देने और प्रार्थना आरंभ करना सिखाया जायेगा. वहीं अन्य कार्यक्रम आठ दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक स्वेता ठाकुर, मधुसूदन राय और जन्दैर सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में सूडान राय, पवन सिंह, प्रकाश मंडल आदि शिक्षक मौजूद थे.