बड़े भाई की हत्या के दोनों आरोपित को भेजा जेल
छह जुलाई को डायन कहने के विरोध में दोनों भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या जामताड़ा : थाना क्षेत्र के बेवा गांव के कमारडीह टोला में 6 जुलाई को डायन कहने का विरोध करने पर दो भाई द्वारा बड़े भाई सुरेश हेम्ब्रम को पीट-पीट कर हत्या मामले में मृतक की पत्नी ललिता […]
छह जुलाई को डायन कहने के विरोध में दोनों भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या
जामताड़ा : थाना क्षेत्र के बेवा गांव के कमारडीह टोला में 6 जुलाई को डायन कहने का विरोध करने पर दो भाई द्वारा बड़े भाई सुरेश हेम्ब्रम को पीट-पीट कर हत्या मामले में मृतक की पत्नी ललिता हांसदा के बयान पर सुरेश हेम्ब्रम के दोनों भाई जगदीश एवं अमित हेम्ब्रम के खिलाफ जामताड़ा थाना में कांड संख्या 105/17 दर्ज किया गया था. उक्त मामले को लेकर जामताड़ा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कमारडीह टोला में छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल जगदीश हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.