गिरिडीह के डकैती कांड के अभियुक्त नारायणपुर से गिरफ्तार
नारायणपुर : डकैती मामले को लेकर गिरिडीह जिला के बिरनी थाना पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के टोला पीठवाडीह में छापेमारी की. इस दौरान आरोपित रविलाल मुर्मू को लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. बिरनी थाना के सब इंस्पेक्टर नबल प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. डकैती […]
नारायणपुर : डकैती मामले को लेकर गिरिडीह जिला के बिरनी थाना पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के टोला पीठवाडीह में छापेमारी की. इस दौरान आरोपित रविलाल मुर्मू को लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. बिरनी थाना के सब इंस्पेक्टर नबल प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.
डकैती का मामला बिरनी गांव निवासी सीताराम मोदी ने दर्ज कराया था. थाना में कांड संख्या 5511/17 दर्ज है. यह डकैती की घटना 31 मई की है. अभियुक्त रविलाल मुर्मू ने कई अहम खुलासा किया है. शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी.
संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत
भाजपा महिला मोरचा की जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने कहा