Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:02 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

ओडीएफ होने वाली पंचायत पर दें ध्यान

Advertisement

निर्देश. स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक डीसी ने कहा एइ, जेइ, प्रखंड समन्वयक को प्रतिदिन क्षेत्र में जाने का आदेश जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

निर्देश. स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक डीसी ने कहा

एइ, जेइ, प्रखंड समन्वयक को प्रतिदिन क्षेत्र में जाने का आदेश
जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सर्वप्रथम ओडीएफ होने वाली पंचायत को फोकस करते हुए शौचालय का निमार्ण कार्य को पूरा करें. शौचालय का कार्य पूरा होते ही उपयोगिता संग्रह करें. जिस पंचायत में पुराना उपयोगिता पेंडिंग है वैसे संबंधित पंचायत के मुखिया व जलसहिया को जमा कने के लिए नोटिस करें. इसके बावजूद जो पंचायत जमा नहीं करता है वैसे मुखिया व जलसहिया पर कार्रवाई की जायेगी.
बताया कि नारायणपुर प्रखंड के नयाडीह पंचायत में पुराना उपयोगिता जमा नहीं किया गया है. जिस पर डीसी ने नयाडीह के मुखिया व जलसहिया पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जेइ, एइ, प्रखंड समन्वयक प्रतिदिन ओडीएफ होने वाले पंचायत में निर्माण हो रहे शौचालय का जांच करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जो पंचायत में राशि जाने के बाद भी शौचालय निर्माण कार्य नहीं हो रहा है वैसे जलसहिया पर कार्रवाई की जायेगी. सभी बीडीओ को काम नहीं करने वाली जलसहिया की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.
यह पंचायत जुलाई में होंगी ओडीएफ
जामताड़ा प्रखंड के लाधना, चंद्रदीपा, गोपालपुर, पियालशोला, कुशबेदिया, नारायणपुर प्रखंड के ढाभाकेंद्र, झिलुवा, मदनाडीह, बोरवा, कुंडहित प्रखंड के भेलुवा, पालाजोड़ी, गायपाथर, नाला प्रखंड के खैरा, चकनयापाड़ा, सालुखा, कुलडंगाल, करमाटांड़ प्रखंड के तेतुलबंधा, सीताकाटा, करमाटांड़, ताराबहाल व सुब्दीडीह, फतेहपुर प्रखंड के धसनियां, अगैया-सरमुंडी व बुधुडीह पंचायत को जुलाई माह में ओडीएफ किया जायेगा. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, पेयजल स्वच्छता विभाग के एसडीओ मदनमोहन सिंह, बीडीओ अमित कुमार, प्रभाकर मिर्धा, जाहिर आलम, ज्ञानशंकर जायसवाल, एसबीएम जिला समन्वयक अनुज कुमार, प्रखंड समन्वयक रफिक, ज्योति दास सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें