अरबों खर्च के बाद भी रिम्स में कोई व्यवस्था नहीं : स्टीफन
राज्य में स्थानीय नीति बाहरियों के लिए बनाने का आरोप लगाया पशुओं के नाम किसानों को हाे रही पिटाई जामताड़ा : झारखंड राज्य में शासन व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. किसी भी विभाग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बहुत ही बुरा है. यह बातें महेशपुर विधायक सह झारखंड […]
राज्य में स्थानीय नीति बाहरियों के लिए बनाने का आरोप लगाया
पशुओं के नाम किसानों को हाे रही पिटाई
जामताड़ा : झारखंड राज्य में शासन व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. किसी भी विभाग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बहुत ही बुरा है. यह बातें महेशपुर विधायक सह झारखंड लोक लेखा समिति के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने रांची से दुमका जाने के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि रिम्स में अरबों रुपये का बजट है, लेकिन व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं है. रिम्स में जूनियर को एचओडी बना दिया गया है. सेवानिवृत चिकित्सकों को 84 हजार रुपये देकर काम कराया जा रहा है. रिम्स में पारा मेडिकल का कोर्स कराया जा रहा है, लेकिन पारा मेडिकल के लिए कोई एफीलिएशन नहीं हुआ है.
राज्य के युवाओं से करोड़ों की राशि वसूल रही है. उन्होंने स्थानीय नीति पर कहा कि राज्य में बनायी गयी स्थानीय नीति बाहरियों के लिए है. इसमें मूलवासियों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. मूलवासियों के पास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खतियान मांगा जा रहा है, लेकिन बाहरियों के पास कोई खतियान नहीं है, फिर भी उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत कराया जा रहा है. देश में भाजपा की सरकार ने गो रक्षा के नाम पर कोहराम मचा रखी है. किसान खेती के लिए खरीद रहे पशुओं पर भी गो रक्षा के नाम पर किसानों की पिटाई कर दी जा रही है. इस सरकार ने समाज के समरसता को खत्म कर दिया है. समाज में जबतक सामाजिक समरसता कायम नहीं होगा तबतक समाज का विकास नहीं होगा. मौके पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, पांजुनिया मुखिया नरेंद्र मुर्मू, कुशवेदिया पंचायत के पूर्व मुखिया बर्मण सोरेन, इम्तियाज अंसारी, महफुज आलम, गुलमोहम्मद अंसारी मौजूद थे.