साइबर ठग को ले गयी कोलकाता पुलिस
कमालपुर गांव में की गयी छापेमारी 10 हजार रुपये खाते में आना बना कारण नारायणपुर : साइबर क्राइम मामले में कोलकाता जिले साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान रियासत अंसारी को पकड़ा और उसे अपने साथ ले गयी. उसके खाते में 10 हजार रुपये का […]
कमालपुर गांव में की गयी छापेमारी
10 हजार रुपये खाते में आना बना कारण
नारायणपुर : साइबर क्राइम मामले में कोलकाता जिले साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान रियासत अंसारी को पकड़ा और उसे अपने साथ ले गयी. उसके खाते में 10 हजार रुपये का ट्रांसफर किया गया था. इस अवैध रूप से राशि ट्रांसफर को लेकर कोलकाता साइबर सेल में कांड संख्या 38/17 दर्ज है. इसकी गिरफ्तरी के साइबर सेल के एसआई प्रीतम कुमार विश्वास तथा नारायणपुर पुलिस द्वारा शनिवार रात की गयी. इस संबंध साइबर सेल के एसआइ ने बताया कि कोलकाता के एक व्यक्ति ने यह मामला दर्ज कराया था. इसके तहत छापेमारी की गई.
छापेमारी में उक्त युवक के पास से उसके नाम का पासबुक तथा उसका मोबाइल को जब्त किया गया है. इस घटना को लेकर रियासत अंसारी ने बताया कि यह राशि एक मित्र ने ट्रांसफर किया था. मित्र को 10 हजार रुपये उधार दिया था. इधर 10 दिन पहले ही मेरे मित्र द्वारा 10 हजार की राशि मेरे खाते में ट्रांसफर किया गया है. इस राशि का मेरे खाते में ट्रांसफर कैसे हुआ यह जानकारी भी मुझे नहीं और मैने राशि की निकासी भी अब तक नहीं किया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. सभी आरोपित जेल में होंगे. इसके लिए अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जायेगी.