आरसेटी में 30 दिवसीय ड्रेस डिजाइन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल जामताड़ा : भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी में मंगलवार को ग्रामीण स्वरोजगार के लिए युवतियों एवं महिलाओं को स्वावलंबन के लिए ड्रेस डिजाइन फॉर वीमेन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन सीओ प्रीतिलता किस्कू, आरसेटी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि जामताड़ा सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:41 AM

युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल

जामताड़ा : भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी में मंगलवार को ग्रामीण स्वरोजगार के लिए युवतियों एवं महिलाओं को स्वावलंबन के लिए ड्रेस डिजाइन फॉर वीमेन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन सीओ प्रीतिलता किस्कू, आरसेटी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि जामताड़ा सीओ प्रीतिलता ने कहा कि आज के समय में आरसेटी के कौशल विकास का कार्यक्रम ग्रामीण युवतियों महिलायें के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है.
बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती है और उन्हें प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ती है. सीओ प्रीतिलता ने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार के महत्व के बारे में बताया. कहा बारिश में भी युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भाग लिये हैं. इससे स्पष्ट लगता है कि ये युवतियां स्वरोजगार से जोड़ने के इच्छुक है. वहीं आरसेटी निदेशक श्री गुप्ता ने कहा कि महिला हर क्षेत्र में अपनी योगदान दे रही है. कहा इस प्रशिक्षण के बाद युवतियां व महिला को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए ऋण मुहैया कराया जायेगा. ताकि स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर हो सके. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सुमित रंजन ने कहा कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न गांवों के कुल 22 परीक्षार्थी ने भाग लिया है. प्रशिक्षण के दौरान ब्लाॅउज, पेटी कोट, सलवार, फ्रॉक एवं अन्य पोशाक बनाने के लिए सिखाया जायेगा. मौके पर समरोह में प्रणय कुमार सिंह, प्रशिक्षिका मोनी सिन्हा, सहायक पंकज दास, अरूण कुमार दास, प्रशिक्षु बसंती कुमारी, नुरेश खातुन, नीलू चौबे, सोनी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version