मिहिजाम को शौच मुक्त बनाने को लेकर प्रशासन गंभीर

विचार-विमर्श . उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य का किया निरीक्षण पैसा लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले लाभुक पर कार्रवाई का निर्देश मिहिजाम : मिहिजाम नगर परिषद को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है. नगर परिषद द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा नहीं करने से डीसी चेतावनी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:20 AM

विचार-विमर्श . उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

पैसा लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले लाभुक पर कार्रवाई का निर्देश
मिहिजाम : मिहिजाम नगर परिषद को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है. नगर परिषद द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा नहीं करने से डीसी चेतावनी दी है. साथ ही बुधवार को डीसी रमेश कुमार दुबे ने नप कार्यालय में शौचालय निर्माण योजना की समीक्षा की. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली. कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण सीटी मैनेजर पर नाराजगी जाहिर की और कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. शौचालय निर्माण में लगभग 30 प्रतिशत कार्य मिला. उपायुक्त ने नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ नवीन कुमार को समय पर शत-प्रतिशत निर्माण कराने तथा खुले में शौच मुक्त कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त उन्होंने कहा कि हमारे जिले का प्रदर्शन अन्य जिलों से काफी अच्छा है.
नगर परिषद मिहिजाम को भी 15 दिनों में बचे हुए 373 शौचालय को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. कई शौचालय अभी तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं करने पर संबंधित लाभुक पर पुलिसिया कार्रवाई करने की चेतावनी देने का भी निर्देश दिया. बाद में डीसी व अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौघरी ने नगर पर्षद क्षेत्र का निरीक्षण किया. डीसी ने रेलपार स्थित पी बनर्जी रोड से कृष्णानगर जाने वाली पीसीसी पर जल जमाव एवं न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला में कलवर्ट जाम का निरीक्षण किया. न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला में कलवर्ट जाम होने पर नाली का पानी सड़क पर बहते हुए देख नगर पार्षद के कार्यकलापों से नाराज दिखे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने वर्षा का पानी निकासी के लिए नाली की सफाई एवं कचड़ों का निष्पादन कराने की मांग की. इस पर अपर समाहर्ता ने कार्यपालक एवं जनप्रतिनिधियों से नियमित सफाई कराने का सलाह दी. इस मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, सलील रमण, पूर्व उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, वार्ड पार्षद शुभाशिश चंद्र, विजय मिस्त्री आदि थे.

Next Article

Exit mobile version