पुलिस को बंधक बना दो साइबर ठग को छुड़ाया

जामताड़ा : गिरफ्तार कर थाना ले जा रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दो साइबर अपराधी को छुड़ा लिया. मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव का है. पूरे घटनाक्रम में एक पुलिस पदाधिकारी घायल भी हो गये है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 5:57 AM

जामताड़ा : गिरफ्तार कर थाना ले जा रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दो साइबर अपराधी को छुड़ा लिया. मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव का है. पूरे घटनाक्रम में एक पुलिस पदाधिकारी घायल भी हो गये है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गये और बंधक बने पुलिस को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया लिया. दोनों साइबर अपराधी को पकड़कर थाना ले आये. इस घटना में करमाटांड़ पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची थी छापेमारी करने : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नवाडीह गांव में कुछ युवक जंगल में बैठ कर साइबर क्राइम का काम कर रहा है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. आठ मोटरसाइकिल एवं एक बोलेरो में लगभग दर्जनों पुलिस सिविल ड्रेस में साइबर अपराधियों के अड्डे में छापेमारी करने नवाडीह गांव पहुंचा. छापामारी के दौरान अड्डे पर से दो साइबर अपराधी को पकड़ा.
उसके बाद दोनों अपराधी को पुलिस थाना ला रही थी. इसी क्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और दोनों आरोपी को छुड़ा लिया. हालांकि बाद में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के कारण फिर से पुलिस ने दोनों साइबर अपराधी
पुलिस को बंधक बना…
मोबिन अंसारी एवं अब्दुल अंसारी को गिरफ्तार किया.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
घटना के बाद पुलिस द्वारा करमाटांड़ थाना कांड में संख्या 179/17 किया गया है, जिसमें लोगों पर आरोप है कि एकमत होकर ठगी करना तथा सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में मोबिन अंसारी, इस्लाम अंसारी, अबुल अंसारी, तय्यब अंसारी, सोफिया अंसारी, कोल्हा अंसारी, हादिस अंसारी, सद्दाम अंसारी, मंसूर अंसारी, करीम अंसारी, रहीम अंसारी, सलीम अंसारी, लल्लू अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, साहेब अंसारी, मिराज अंसारी, शोएब अंसारी सहित अन्य 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. शुक्रवार को मोबिन अंसारी एवं अब्दुल अंसारी को जामताड़ा मंडलकारा भेजा गया.
हंगामे के बाद भी पुलिस ने फिर दोनों साइबर ठग को किया गिरफ्तार
सिविल ड्रेस में छापेमारी करने गयी नवाडीह गांव गयी थी पुलिस
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 16 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
साइबर क्राइम मामले में बाधा पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं किया जायेगा, नवाडीह में हुए घटना में लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
– डॉ जया राय, पुलिस अधीक्षक जामताड़ा

Next Article

Exit mobile version