ओडीएफ घोषित गांवों में बनेगी पानी टंकी : डीसी
नाला : डीसी रमेश कुमार दुबे ने गुरुवार को नाला के दो पंचायत सालुका एवं चकनयापाड़ा आयोजित समारोह में ओडीएफ घोषित किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि शौचालय का उपयोग कर समाज में बदलाव लाना है. स्वयं शौचालय के महत्व के बारे में आत्म मंथन करेंगे तब ही स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य […]
नाला : डीसी रमेश कुमार दुबे ने गुरुवार को नाला के दो पंचायत सालुका एवं चकनयापाड़ा आयोजित समारोह में ओडीएफ घोषित किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि शौचालय का उपयोग कर समाज में बदलाव लाना है. स्वयं शौचालय के महत्व के बारे में आत्म मंथन करेंगे तब ही स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य की पूर्ति होगी. डीसी ने कहा कि 2019 तक पूरे देश को बाहर में शौच मुक्त करने का लक्ष्य है. इसे पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोंगों की भागीदारी अहम है.
डीसी ने ओडीएफ घोषित गांवों में पानी टंकी का निर्माण कराने का आश्वासन दिया. अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाना है कि बाहर में शौच क्रिया करने पर जलवायु के साथ संपूर्ण वातावरण दूषित हो जाती है. जिससे बीमारी फैलती है. इससे बचने के लिए खुले में शौच मुक्त करने की मिशन को पूरा करने की आवश्यकता है. सभा को बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, मुखिया सुदर्शन टुडू, पंचायत समिति सदस्य जीतेन राउत आदि ने भी संबोधित किया.
चकनयापाड़ा पंचायत में कुल 750 तथा सालुका में 670 लाभुकों का शौचालय निर्माण कार्य कराया गया है. इसके पूर्व खुले में शौच मुक्त करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शौचालय व्यवहार करने की जानकारी दी. इस मौके पर मुखिया, जलसहियाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर सीओ जेके मिश्रा, सहायक अभियंता नीलम कुमार सिंह, जिला समन्वयक रूबी कुमारी, प्रमुख जियाराम हेंब्रम, जेई राम चंद्र उरांव, मुखिया सुदर्शन टुडू, रितुरानी मरांडी, पंचायत समिति सदस्य जीतेन राउत, गुलसन अली, समाज सेवी समर माजी, ग्राम प्रधान दयामय राउत, महिला पर्यवेक्षिका जलसहिया आदि के अलावा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षिकाएं, राज्य कर्मचारी आदि उपस्थित थे.