कार्यक्रम. फतेहपुर का बनुडीह, नाला का सालुका व चकनयापाड़ा ओडीएफ घोषित
फतेहपुर प्रखंड के बनुडीह व नाला के सालुका व चकनयापाड़ा पंचायत को गुरुवार को ओडीएफ घाेषित किया गया. डीसी रमेश कुमार दुबे ने शौचालय का उपयोग कर स्वच्छ समाज बनाने का आह्वान किया.... फतेहपुर : प्रखंड के बनुडीह पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. इसको लेकर पंचायत सचिवालय में समारोह का आयोजन किया गया […]
फतेहपुर प्रखंड के बनुडीह व नाला के सालुका व चकनयापाड़ा पंचायत को गुरुवार को ओडीएफ घाेषित किया गया. डीसी रमेश कुमार दुबे ने शौचालय का उपयोग कर स्वच्छ समाज बनाने का आह्वान किया.
फतेहपुर : प्रखंड के बनुडीह पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. इसको लेकर पंचायत सचिवालय में समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, एसी विधान चंद्र चौधरी, प्रमुख किरण कुमारी बेसरा, बीडीओ पंकज कुमार रवि, जिप सदस्य भोलू कोल सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसीप ने कहा कि शौचालय का उपयोग बहुत जरूरी है. शौचालय का उपयोग करके एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें. अपने गांव समाज को स्वच्छ बनाने का दायित्व हर नागरिक को है, इसका निर्वहन करें.
शौचालय आज की युग में प्रतिष्ठा की बात है. गांव-देहात में अक्सर बाहर में शौच करने के कारण अप्रिय घटना को सुनने को मिलती है. शौचालय का उपयोग करने पर ऐसी घटना नहीं होगी. शौचालय निर्माण 12 हजार रुपये में भी होता और बारह करोड़ में भी, लेकिन सबका उपयोग एक ही है. सभी ग्रामीणों से हर हाल में शौचालय का उपयोग करने की अपील की और आसपास के लोगों को भी शौचालय में शौच करने को लेकर प्रेरित करने को कहा. एसी ने कहा कि शौचालय में शौच करने से कई तरह की बीमारी से छुटकारा मिलता है. इसलिए शौचालय का उपयोग करें. इस मौके पर जिला कोऑडिनेटर रूबी कुमारी, जेइ विमल कुमार, मुखिया शिवधन मरांडी, जेइ सहदेव टुडू, पंचायत सचिव अंजु देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
अपने गांव समाज को स्वच्छ बनाने का सबों दायित्व : डीसी
मुखिया च जलसहिया को दिया प्रमाण-पत्र
आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील
नुक्कड़ नाटक से भी लोगों को किया गया जागरूक
शौचालय उपयोग करने की दिलायी गयी सामूहिक शपथ
