11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू उठाव पर लगायी जाये रोक

निर्णय. भाजपा कार्यालय में बैठक लिये गये प्रस्ताव मिहिजाम : नगर भाजपा कार्यालय में पार्टी के नगर इकाई के सदस्यों की बैठक शुक्रवार काे आयोजित की गयी. इस दौरान अजय नदी के कुशबेदिया, आमलाचातर, शबडीहा आदि घाटों से अवैध रूप से बालू के उठाव पर निंदा की गयी. भाजपा जिला महामंत्री पवन यादव ने कहा […]

निर्णय. भाजपा कार्यालय में बैठक लिये गये प्रस्ताव

मिहिजाम : नगर भाजपा कार्यालय में पार्टी के नगर इकाई के सदस्यों की बैठक शुक्रवार काे आयोजित की गयी. इस दौरान अजय नदी के कुशबेदिया, आमलाचातर, शबडीहा आदि घाटों से अवैध रूप से बालू के उठाव पर निंदा की गयी. भाजपा जिला महामंत्री पवन यादव ने कहा सरकार व कोर्ट ने बालू उठाव पर रोक लगा रखी है. बावजूद जामताड़ा प्रशासन के चंद पदाधिकारियों के कारण सरकार को बदनामी मोल लेना पड़ रहा है. इसके पहले भी खनन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था,
लेकिन किसी भी तरह का रोक-टोक की कोशिश नहीं की गयी. पवन यादव ने कहा कि इसका विरोध करने पर रंगदारी केस करने की धमकी बालू माफियाओं द्वारा दी जा रही है. इसकी सूचना पत्राचार से मुख्यमंत्री व प्रधान सचिव को दी जायेगी. साथ ही इस तरह काले कारोबार में लिप्त माफियाओं पदाधिरियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी.
पार्टी कैडरो ने मौके पर कहा कि सूचना है कि बालू घाट से प्रत्येक ट्रैक्टर से 600 रुपये प्रति ट्रिप उगाही की जा रही है. सरकारी योजनाओं के लिए एसबीएम के तहत शौचालय निर्माण के लिए एसडीओ निर्देश के बाद स्टॉक से बालू उठाने की अनुमति दी गई है. स्टॉक में महज 50 ट्रैक्टर बालू ही होगा, लेकिन रोजाना इसी के आड़ में कुछ बालू माफिया जबरन बालू उठाने का काम कर रहे हैं. बालू को बाजारों में 2000 से 3000 में बेचने का काम किया जा रहा हैं. बंगाल में भी झारखंड का बालू बेचा जा रहा है रात के अंधेरे में अमोई मोड़ पर ट्रैक्टर मालिकों व बिचोलिये के बीच सांठ-गांठ की जाती है. बैठक में नगर अध्यक्ष पवन वर्मा, लोकेश महतो, अजीत पासवान, मुकेश यादव व राजबीर पटेल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें