मरीजों को नहीं मिलता चाय नाश्ता, सफाई भी नहीं
उदासीनता. मेसो विभाग के अस्पताल का हाल जामताड़ा : नाला के मेसो ग्रामीण अस्पताल कुंजबोना में मरीजों के साथ खान-पान में काफी अनियमितता बरती जा रही है. सोमवार को अस्पताल में मरीजों को सुबह 9:30 बजे तक चाय-बिस्किट और न ही नाश्ता दिया गया था. जामताड़ा प्रखंड के मरीज आनंद कुमार मरांडी पांच अगस्त से […]
उदासीनता. मेसो विभाग के अस्पताल का हाल
जामताड़ा : नाला के मेसो ग्रामीण अस्पताल कुंजबोना में मरीजों के साथ खान-पान में काफी अनियमितता बरती जा रही है. सोमवार को अस्पताल में मरीजों को सुबह 9:30 बजे तक चाय-बिस्किट और न ही नाश्ता दिया गया था. जामताड़ा प्रखंड के मरीज आनंद कुमार मरांडी पांच अगस्त से अस्पताल में भरती है. उसने बताया कि एकदिन भी चाय-बिस्किट नहीं मिला. उन्हें सिर्फ नाश्ते में रोटी सब्जी दी जाती है. सिर्फ कमजोरी की शिकायत है. वहीं सोमवार को सुबह के 9:30 बजे तक न तो चाय-बिस्किट और न ही रोटी सब्जी ही मिली थी. एक कर्मी ने बताया कि आज खाना बनाने वाले देर से पहुंचा है. इस कारण नाश्ता नहीं दिया गया है.
नहीं होती सफाई
अस्पताल की साफ-सफाइ भी अपेक्षाकृत नहीं होती है. यूरीनल भी दुर्गंध कर रहा था. कहा गया कि अभी सफाई नहीं की गयी है. नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि उन्हें वेतन भी सही तरीके से नहीं दिया जाता है. अस्पताल में दो होमियोपैथिक तथा एक एमबीबीएस के चिकित्सक पदस्थापित हैं. होमियोपैथिक चिकित्सकों को वार्षिक दो लाख पचीस हजार के पैकेज पर रखा गया है. चिकित्सकों ने कहा कि एक सरकारी चिकित्सक का वेतन लगभग पचास हजार से ज्यादा है, जबकि उन्हें मासिक काट कर 18 हजार कुछ रुपये ही दिया जा रहा है.
क्या कहते हैं अस्पताल के इंचार्ज
अस्पताल के इंचार्ज राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि अस्पताल का फंड कंपनी का कांफीडेंसियल है. उसे किसी को भी नहीं बताया जा सकता है. लेकिन मरीजों को सुबह में चाय-बिस्किट देने का प्रावधान है. आज नहीं मिला है. उन्हें जानकारी नहीं है.
क्या कहते हैं डीडीसी
इस मामले की जांच करुंगा. समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा.
भाेर सिंह यादव, डीडीसी