जामताड़ा बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का ने संभाला कार्य

जामताड़ा : बुधवार को जामताड़ा बीडीओ के रूप मे अमृता प्रियंका एक्का ने योगदान दी है. इस दौरान निवर्तमान बीडीओ अमित कुमार ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया. इसके बाद प्रमुख पार्वती सोरेन, उपप्रमुख असित मंडल एवं अन्य पंचायत समिति के सदस्यों ने बीडीओ का स्वागत किया. अमृता ने कहा कि सरकार के लाभदायिक योजनाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:58 AM

जामताड़ा : बुधवार को जामताड़ा बीडीओ के रूप मे अमृता प्रियंका एक्का ने योगदान दी है. इस दौरान निवर्तमान बीडीओ अमित कुमार ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया. इसके बाद प्रमुख पार्वती सोरेन, उपप्रमुख असित मंडल एवं अन्य पंचायत समिति के सदस्यों ने बीडीओ का स्वागत किया. अमृता ने कहा कि सरकार के लाभदायिक योजनाओं को टीम वर्ग के साथ मिलकर हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. पंचायत में संचालित विकास कार्य को इमानदारी पूर्वक तेजगति से चलाना प्राथमिकता है.

Next Article

Exit mobile version