डीएवी के छात्रों ने बापू के जीवन पर लिखे पत्र

जामताड़ा: भारतीय डाक विभाग ने ढाई आखर कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल में किया गया. इसमें कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का विषय ‘प्रिय बापू आप मुझे प्रेरित करते हैं’ था. 500 शब्द सीमा वालों को अंतरदेशीय पत्र एवं 1000 शब्द सीमा वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 5:29 AM

जामताड़ा: भारतीय डाक विभाग ने ढाई आखर कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल में किया गया. इसमें कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का विषय ‘प्रिय बापू आप मुझे प्रेरित करते हैं’ था. 500 शब्द सीमा वालों को अंतरदेशीय पत्र एवं 1000 शब्द सीमा वालों को लिफाफा उपलब्ध कराया गया. विद्यार्थियों ने हिंदी एवं अंगरेजी दोनों भाषाओं में पत्र लिखा गया.

वर्तमान समय में पत्रलेखन की परंपरा ध्वस्त होती जा रही है. पत्रलेखन किसी की विद्वंता का आईना होता है. सोच, चिंतन, शब्द एवं भाषा ज्ञान, शिष्टाचार, व्यवहार आदि सब की झलक पत्र में मिल जाती है. निरीक्षण के लिए डाक निरीक्षक पंकज कुमार पंकज, सहायक सुदीप दास एवं पप्पू कुमार उपस्थित थे. विद्यालय की ओर से प्रतियोगिता के संयोजक बीएन सिंह एवं विनय कृष्ण थे. प्राचार्य जीएन खान ने बताया कि डाक विभाग का यह कदम सराहनीय है. ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में पत्रलेखन कला का विकास होगा. प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक भोला महतो एवं सहायक संजीव आनंद का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version