बंग संस्कृति मंच ने किया बांग्ला के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित

सरकार पर लागया बांग्ला भाषा के साथ सौतेला व्यवहार करने का अारोप जामताड़ा : जेबीसी स्कूल परिसर में बंग संस्कृति मंच की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जामताड़ा कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण चंद्र बोस थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता विजन सर्खेल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 5:45 AM

सरकार पर लागया बांग्ला भाषा के साथ सौतेला व्यवहार करने का अारोप

जामताड़ा : जेबीसी स्कूल परिसर में बंग संस्कृति मंच की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जामताड़ा कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण चंद्र बोस थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता विजन सर्खेल ने किया. समारोह में बांग्ला भाषा के टॉपरों को सम्मानित किया गया. इसमें कुंडहित प्रखंड के प्रिया पाल, नाला के सोमा माजी, फतेहपुर के रिंपा भट्टाचार्य तथा जामताड़ा प्रखंड के अभिषेक पंडित है. वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण चंद्र बोस ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र दिया. उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. बांग्ला की किताब नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं को अपनी मातृभाषा की पढ़ाई छोड़कर मजबूरन अन्य भाषा से शिक्षा हासिल करनी पड़ रही है.
मातृभाषा से जो शिक्षा का विकास होता है वो अन्य भाषा से उतना विकास संभव नहीं होता है. मातृभाषा मां के दूध समान होता है. यदि किसी समाज का विकास बाधित करना हो तो उसके मातृभाषा को छीन लो. मंच के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता विजन सर्खेल ने कहा कि बंगाली समुदाय के लोगों को भाषा के प्रति जागरूक करना बहुत ही जरूरी है. जबतक समाज में जागरूकता नहीं आयेगी तबतक समाज का विकास नहीं हो पायेगा. उन्होंने समाज के लोगों को विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान, कार्यक्रम करने की अपील की. मंच के सचिव चंडीदास पूरी ने कहा कि बंग संस्कृति मंच का उद्देश्य गांव-गावं में बांगला भाषा का प्रचार-प्रसार तथा बांगला शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना. मौके पर अशोक चंद्रा, महाप्रसाद दत्ता, दीप्ति बिराज पाल, मिहिर साधु, दीवाकर मंडल, नितेश सेन, अरुप मित्रा, उज्जवल राय, दीपक दुबे, विश्वजीत मिश्रा, देबजीत सर्खेल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version