आदिवासियों को एक होकर लड़ने की जरूरत
झारखंड मुक्ति युवा मोरचा की बैठक में बोले जिलाध्यक्ष जामताड़ा : झारखंड मुक्ति युवा मोरचा की बैठक शनिवार को मोरचा के जिलाध्यक्ष बासुदेव मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आदिवासियों भाइयों और बहनों को धन्यवाद दिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब वक्त आ चुका […]
झारखंड मुक्ति युवा मोरचा की बैठक में बोले जिलाध्यक्ष
जामताड़ा : झारखंड मुक्ति युवा मोरचा की बैठक शनिवार को मोरचा के जिलाध्यक्ष बासुदेव मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आदिवासियों भाइयों और बहनों को धन्यवाद दिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब वक्त आ चुका है कि झारखंड राज्य को अलग राज्य बनने के बाद यहां के आदिवासियों को एक होकर लड़ने की जरूरत है. आदिवासियों को अपना हक मिल सके. पिछले दिनों में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंकने का भी काम किया है. झारखंड के आदिवासियों को बरगलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी नयी-नयी स्कीम ला रही हैं.
ताकि आदिवासियों को बरगला सके. जामताड़ा जिला में भी भाजपा के एजेंट बन कर कुछ लोग आदिवासियों के बीच घुस कर काम करते हैं और तरह-तरह का लुभावना ऑफर देते हैं. इस मौके पर कमल टुडू, नरेंद्र मुर्मू, दिनेश मुर्मू, परेश मुर्मू, लखिंद्र टुडू, अभिलाश मरांडी, अरविंद मुर्मू आदि उपस्थित थे.