अगस्त में जिले के 20 पंचायत को करें ओडीएफ घोषित
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, कहा जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने कहा कि जिन लोगों को एसबीएम की राशि आवंटित की गयी है वे खर्च ब्योरा दें. अगर ब्योरा नहीं देते हैं तो […]
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, कहा
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने कहा कि जिन लोगों को एसबीएम की राशि आवंटित की गयी है वे खर्च ब्योरा दें. अगर ब्योरा नहीं देते हैं तो उन्हें पहले नोटिस करें. बाद में मामला दर्ज करें. कहा कि सरकार द्वारा जो आवंटन दिया गया था उसके अपेक्षा में उपयोगिता प्रमाण पत्र संतोष जनक नहीं है. प्रखंड समन्वयक, जेई, जलसहिया से लेकर सभी लोग उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें.
उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो-जो प्रखंड ओडीएफ घोषित होने वाला है वहां जोर-शोर से कार्य करें, ताकि इस माह प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जा सके. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 25 पंचायत और 315 गांव ओडीएफ घोषित हो चुका है. अगस्त माह में 20 ओर पंचायत ओडीएफ घोषित होगा. साथ ही कुंडहित प्रखंड अगस्त तक पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित किया जायेगा. कहा कि जो प्रखंड ओडीएफ घोषित होने के कागार पर है. उस प्रखंड में राशि का अभाव नहीं होना चाहिए. कहा कि राशि के अभाव में किसी भी हाल में शौचालय निर्माण कार्य बंद नहीं होना चाहिए. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता रासबिहारी सिंह, एसडीओ मदन मोहन, बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का, जहीर आलम, पंकज कुमार रवि, क्युम अंसारी, मनीष कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, जिला समन्वयक रूबी कुमारी, अनुज कुमार, ज्योति दास सहित अन्य मौजूद थे.