बैरंग लौटी ओडिशा पुलिस
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम मामले को लेकर एक बार फिर से दूसरे राज्यों की पुलिस पहुंची. शनिवार को ओडिशा के बोध थाना पुलिस कांड थाना संख्या:165/17 के एक आरोपित देवघर जिले के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसी की निशानदेही पर करमाटांड़ थाना के तिलैया गांव में गुलाम अंसारी उर्फ […]
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम मामले को लेकर एक बार फिर से दूसरे राज्यों की पुलिस पहुंची. शनिवार को ओडिशा के बोध थाना पुलिस कांड थाना संख्या:165/17 के एक आरोपित देवघर जिले के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसी की निशानदेही पर करमाटांड़ थाना के तिलैया गांव में गुलाम अंसारी उर्फ इम्तियाज अंसारी के घर थाना प्रभारी केडी झा एवं ओडिशा के बोध थाना के पुलिस निरीक्षक आरके पट्टी के नेतृत्व में छापा मारा गया. इस दौरान गुलाम अंसारी घर पर नहीं मिले. पुलिस को बैरंग लौट पड़ा.