बिंदापाथर : बिंदापाथर थाना क्षेत्र के घाघर गांव से गिरफ्तार साइबर ठग प्रशांत मंडल को रविवार को जेल भेजा गया. उसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 79/17 में भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 (बी),(सी),(डी) के तहत मामला दर्ज किया किया. थाना प्रभारी बीके सिंह ने कहा प्रशांत मंडल इंटरनेट के माध्यम से लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाता था.
शनिवार को पुलिस ने प्रशांत मंडल को उनके घर से गिरफ्तार किया था. प्रशांत मंडल के पास से पुलिस नगद 33,939 रुपये, बैंक ऑफ इंडिया के चार पासबुक, एक सहारा बैंक के पास बुक मिला है.
