नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया के पास ट्रक से कुचल कर दो लोगों को मौत हो गयी. यह घटना रविवार की रात आठ बजे के आसपास हुई. बताया जाता है कि मृतक पबिया रामपुर निवासी केदार सिंह (25) व चांद सिंह (20) रामपुर से पबिया आपने घर जा रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर की ओर से जामताड़ा की ओर जा रहे ट्रक (एनएल 01 के 9281) ने दोनों को कुचल दिया.
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं घायल को जामताड़ा ले जाया जा रहा था. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. वहीं सूचना पर ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर पोसोई के पास पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक को हेरलाटांड़ ले गया. समाचार लिखे जाने तक शव सड़क पर ही पड़ा था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी.