सरैयाहाट में चोटी कटी, महिला बेहोश, अस्पताल में भरती

सरैयाहाट : प्रखंड के पिंडरा गांव में महफुज अंसारी की 22 वर्षीय पत्नी फातमा बीबी की चोटी कटने के बाद वह बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे सरैयाहाट अस्पताल में भरती कराया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वह खाना बना रही थी कि इसी बीच उसे लगा कि कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 11:46 AM
सरैयाहाट : प्रखंड के पिंडरा गांव में महफुज अंसारी की 22 वर्षीय पत्नी फातमा बीबी की चोटी कटने के बाद वह बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे सरैयाहाट अस्पताल में भरती कराया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वह खाना बना रही थी कि इसी बीच उसे लगा कि कोई उसके बाल को काट रहा है.
इसके थोड़ी देर बाद उसकी बेहोशी जैसी हालत हो गयी. तब उसे अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक ने उसे इलाज के दौरान स्लाइन चढ़ाया, तब जाकर वह होश में आयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार दास ने कहा कि कोई बीमारी का लक्षण नहीं लग रहा है. कमजोरी के वजह से एक स्लाइन दिया गया है. चोटी कटने की खबर से अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी.
पुलिस ने बताया अफवाह
पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि वे अफवाह फैलाने वाले तत्वों की पहचान कराने में सहयोग करें. ऐसी अफवाहों से महिलाओं में खौफ एवं भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इन अफवाहों से असामाजिक तत्व गलत फायदा उठाकर किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. चोटी कटवा के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत सूचित करें.

Next Article

Exit mobile version