profilePicture

जामताड़ा में तिरंगा यात्रा पर हमला, बचे भाजपा विधायक बिरंची, भारत विरोधी नारे भी लगाये

जामताड़ा : जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड स्थित छतन मुर्मू चौक से निकली भारतीय जनता युवा मोरचा की तिरंगा यात्रा पर सोमवार को एक समुदाय विशेष के लोगों ने दिघारी गांव के पास हमला कर दिया. घटना में बोकारो विधायक बिरंची नारायण बाल-बाल बच गये. उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. कई कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें अायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 6:52 AM
an image
जामताड़ा : जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड स्थित छतन मुर्मू चौक से निकली भारतीय जनता युवा मोरचा की तिरंगा यात्रा पर सोमवार को एक समुदाय विशेष के लोगों ने दिघारी गांव के पास हमला कर दिया. घटना में बोकारो विधायक बिरंची नारायण बाल-बाल बच गये. उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
कई कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें अायी हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी व राजकिशोर मंडल के हाथ टूट गये. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग को जाम रखा. सूचना के बाद डीसी रमेश कुमार दुबे, एसपी डाॅ जया राॅय सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे.
मामले को शांत कराया. प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने घिघाड़ी में सर्च अभियान चला कर 18 लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि पूछताछ के बाद तीन लोगों को छोड़ दिया गया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
अंगरक्षक के कारण बचे बोकारो विधायक : तिरंगा यात्रा में विधायक बिरंची नारायण बाइक पर बैठ कर जा रहे थे. पर किसी कारण वह फिर से अपनी गाड़ी पर बैठ गये. यात्रा जैसे ही घिघाड़ी गांव पहुंची पथराव शुरू हो गया. इससे कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गयी. कुछ लोग विधायक की गाड़ी पर हमला करने के लिए आगे बढ़े, पर उनके अंगरक्षक तुरंत तैनात हो गये. अंगरक्षकों को देख हमलावर पीछे हट गये और विधायक की गाड़ी का लुकिंग ग्लास तोड़ दिया.
कोट
तिरंगा यात्रा पर हमला बहुत ही गलत है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
– रमेश कुमार दुबे, डीसी जामताड़ा
मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. – डाॅ जया राॅय, एसपी जामताड
बिरंची नारायण ने कहा
तिरंगे का अपमान किया भारत विरोधी नारे लगाये
घटना के बाद विधायक बिरंची नारायण ने कहा, जैसे ही तिरंगा यात्रा दिघारी गांव पहुंची, एक समुदाय विशेष के करीब 150 महिला, पुरुष ने पथराव शुरू कर दिया. वे लोग हमारे कार्यकर्ताओं के हाथों से तिरंगा छीन कर उसका अपमान करने लगे. वंदे मातरम… का विरोध करने लगे. भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाये. मामले को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत भी की है. जिला प्रशासन ऐसे देशद्रोही लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

Next Article

Exit mobile version