राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर में डकैती विरोध करने पर यात्री को मारी गोली

बरहरवा : लदा रेलमंडल अंतर्गत साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड के बीच 14 अगस्त की रात्रि लगभग 1:40 बजे अज्ञात अपराधियों ने राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, राजगीर-हावड़ा पैसेंजर जैसे ही तीनपहाड़ स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:39 AM

बरहरवा : लदा रेलमंडल अंतर्गत साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड के बीच 14 अगस्त की रात्रि लगभग 1:40 बजे अज्ञात अपराधियों ने राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, राजगीर-हावड़ा पैसेंजर जैसे ही तीनपहाड़ स्टेशन से खुली तो छह से सात की संख्या में अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया.

विरोध किया तो मारी गोली : जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने साहिबगंज बिजली विभाग में कार्यरत संदीप सिंह पर गोली चला दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद यात्री काफी डर गये और अपराधी तीन यात्रियों से लगभग 15 हजार नकद व कपड़ों से भरा दो बैग लेकर बाकुड़ी घुसने से पूर्व ही उतर कर फरार हो गये. इसके बाद ट्रेन बरहरवा पहुंची और यात्रियों ने बरहरवा जीआरपी थाना में लिखित शिकायत की. जिसके बाद घायल संदीप सिंह को इलाज हेतु सीएचसी बरहरवा में भरती कराया.
राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर…
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया. उक्त घटना में जीआरपी ने अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 25/17 के तहत डकैती का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी.
पूछताछ के लिये लिया हिरासत में : घटना के बाद एसआरपी धनबाद के निर्देश पर रेल पुलिस इंस्पेक्टर जुल्फीकार अली के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम गठित की गयी. जिसमें जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी भी शामिल हैं. टीम द्वारा छापेमारी के बाद पतवा गिरोह, चांद गिरोह के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में जीआरपी द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है.
साहिबगंज-बरहरवा के बीच हुई वारदात
गाेली लगने से साहिबगंज बिजली विभाग में कार्यरत संदीप सिंह बुरी तरह घायल
ट्रेन जैसे ही तीनपहाड़ स्टेशन से खुली तो अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया
छह से सात की संख्या में थे अपराधी
घायल रेल यात्री सदर अस्पताल से रेफर : बरहरवा अस्पताल से रेल यात्री को गोली लगा देख अविलंब साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में घायल युवक का इलाज किया गया. परंतु शरीर से गोली निकालने व बड़ा ऑपरेशन नहीं रहने के कारण युवक बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version