क्लीन व ग्रीन जामताड़ा के लिए मिले 105. 24 करोड़
नपं अध्यक्ष ने बैठक कर दी जानकारी वार्ड पार्षदों के साथ बनायी गयी रणनीति जामताड़ा : जामताड़ा नगर पंचायत को सोलीड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सरकार ने 105.24 करोड़ रुपये देने की स्वीकृति दी है. इसको लेकर नगर पंचायत में हर्ष का माहौल है. नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने सरकार को बधाई दी है. […]
नपं अध्यक्ष ने बैठक कर दी जानकारी
वार्ड पार्षदों के साथ बनायी गयी रणनीति
जामताड़ा : जामताड़ा नगर पंचायत को सोलीड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सरकार ने 105.24 करोड़ रुपये देने की स्वीकृति दी है. इसको लेकर नगर पंचायत में हर्ष का माहौल है. नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने सरकार को बधाई दी है. साथ ही अपने कार्यालय में सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अब जामताड़ा क्लीन व ग्रीन बनेगा. हर तरफ साफ-सफाई होगी. नगर पंचायत के प्रयास के बाद सरकार ने सोलीड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए राशि की स्वीकृति दी है.
अब योजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जायेगा. शहरवासियों को गंदगी मुक्त शहर मिलेगा. इस मौके पर नपं उपाध्यक्ष मालती देवी, सभी वार्ड पार्षदगण मधुसुदन चंद्रा, चंडीदास भंडारी, सीमा ब्लैक, सजल दत्ता, सुनील वाउरी, सिखारानी मंडल, सुनीता देवी, रानी देवी, पुष्पा कुमारी, पवित्र महता, आलोक किस्कू, नीलेश कुमार तथा अशोक कुमार साव उपस्थित थे.