ग्रामीणों ने कहा : कौन सुनेगा हमारी बात

जामताड़ा : नारायणपुर के नयाडीह गांव में समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें नपं अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. वीरेंद्र ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से बात कर समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा. उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहे विभिन्न योजनाओं की ग्रामीणों को दी.... कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:33 AM

जामताड़ा : नारायणपुर के नयाडीह गांव में समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें नपं अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. वीरेंद्र ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से बात कर समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा. उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहे विभिन्न योजनाओं की ग्रामीणों को दी.

कहा कि भाजपा के कार्यकाल में पूरा देश तथा प्रदेश विकास की पथ पर अग्रसर है. सरकार आदिवासी, दलित, मजदूर, किसान सभी वर्गों का विकास कर रही है. इस मौके पर निमाई सेन, संजय ओझा, सुभाष मंडल, भूदेव मंडल, राजेश मंडल, हराधन मंडल, कीर्तन मंडल, राजू हांसदा, प्रेम बास्की, सूरजधन टुडू, प्रेमलाल टुडू, धनेश्वर राय, धीरेंद्र सिंह, संजय, टुनटुन मिर्धा, सौरभ मरांडी, सीमंत मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.