निर्णय Â प्रखंड सभागार परिसर में मंगलवार को हुई मासिक पंचायत समिति की बैठक
जामताड़ा : प्रखंड सभागार परिसर में मंगलवार को मासिक पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पार्वती सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से उपप्रमुख असित मंडल, बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का उपस्थित थे.
बैठक में बाल विकास परियोजना के तहत संचालित कन्या दान योजना के तहत 42 लाभुक का सूची पारित कर स्वीकृत के लिए जिला को भेजी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1098 लाभुक का चयन किया गया. बैठक में अंचल विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पेंशन योजना के तहत जितने भी लाभुक का आवेदन रखा हुआ है सभी को ऑनलाइन स्वीकृत किया जाये. बैठक में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को भी अपने पंचायत में आवासन करने का निर्देश दिया गया है.
