अनुदान राशि से होगा कॉलेजकर्मियों का मानदेय भुगतान

विधायक ने कहा : स्कूल को प्लस टू कराया, जल्द कराऊंगा शिक्षक की व्यवस्था मिहिजाम : जनजातीय संध्या इंटर महाविद्यालय में गुरुवार को शाषी निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने की. विधायक ने कॉलेज में पठन-पाठन तथा छात्रों की उपस्थित व कॉलेज के विकास की जानकारी प्राचार्य से ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 4:44 AM

विधायक ने कहा : स्कूल को प्लस टू कराया, जल्द कराऊंगा शिक्षक की व्यवस्था

मिहिजाम : जनजातीय संध्या इंटर महाविद्यालय में गुरुवार को शाषी निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने की. विधायक ने कॉलेज में पठन-पाठन तथा छात्रों की उपस्थित व कॉलेज के विकास की जानकारी प्राचार्य से ली. बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें कॉलेज के दानदाता सदस्य के चयन तथा कॉलेज कर्मियों को राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान भुगतान है. दानदाता सदस्य का चयन अगली बैठक में करने का निर्णय लिया.
अनुदान राशि से कॉलेज कर्मियों को मानदेय देने का निर्णय लिया. इस अवसर पर विधायक के अलावा शाषी निकाय के सदस्य परिषद प्रतिनिधि डॉ रंजीत झा, डीइओ नारायण विश्वास, प्रार्चाय प्रो रूपेश कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो कैलाश प्रसाद साव थे. बैठक के बाद कॉलेज परिसर में पांच पौधे लगाये गये. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी बीएन पंडित, एसडी महतो, एसके साव, हुसैन अली, एके सिंह, बीपी सिन्हा, दानिश रहमान, यासर नवाज, अरूण दास, पिंटू तिवारी, परवेज रहमान, इरशाद उल

Next Article

Exit mobile version